नमक विभाग के दारोगा पद के लिए बड़ों - बड़ों का जी इसलिए ललचाता था कि ओहदा भले ही बड़ा न हो किन्तु इसमें ऊपरी आमदनी (रिश्वत) बहुत थी इसलिए लोग अच्छी - खासी नौकरी छोड़कर भी इस पद पर नौकरी करने को ललचाते थे।
वर्तमान समय में भी कई पद इस प्रकार के हैं जिनमें ऊपरी आमदनी बहत है। आयकर अधिकारी, व्यापार कर अधिकारी, सीमाशुल्क अधिकारी के साथ - साथ कुछ पद ऐसे भी हैं जिनमें अधिकतर रौब - रुतबा एवं ऊपरी आमदनी बहुत अधिक है। पुलिस विभाग में उच्चाधिकारी, जिले के कलक्टर या मुख्य विकास अधिकारी का पद इसी श्रेणी का है। इन पदों के अधिकार भी हैं और ऊपरी आमदनी भी। अतः लोग इन पदों को पाने के लिए ललचाते हैं।