अलोपीदीन जानते थे कि धन की महिमा अपार है। लक्ष्मी (धन) की शक्ति से वे परिचित थे और जानते थे कि लक्ष्मी न्याय, नीति को अपनी इच्छानुसार नचा सकती है, क्योंकि धन के बल पर न्याय और नीति को खरीदा जा सकता है। धन की विजय होती है, न्याय और नीति को आहत होना पड़ता है।