i) बच्चे की मुस्कान से मृतक भी प्राणवान हो जाता है।
ii) बच्चे की मुस्कान ऐसे लगती है मानो कमल का फूल झोपड़ी में खिला हुआ है।
iii) बच्चे की मुस्कान से मानो चट्टान ने पिघलकर जलधारा का रूप ले लिया हो।
iv) बांस व बबूल से मानो शेफालिका के फूल झड़ने लग गए हो