फागुन मास के आने पर सभी पेड़ पौधों के झड़े हुए पत्तों के स्थान पर नए पत्ते आ जाते हैं। सर्दी की ऋतु समाप्त हो जाती है। मौसम अत्यंत आकर्षक बन जाता है। सरसों ऐसी लगती है जैसे धरती ने पीली चादर ओढ़ रखी हो। खेतों में दूर-दूर तक हरियाली छा जाती है। सभी बाग बगीचों में खड़े वृक्ष पर भी फूल आ जाते हैं। पक्षियों की मधुर ध्वनि सुनाई देती है, मानो जीवन में स्फूर्ति का संचार होने लगता है। सभी प्राणियों में नया उत्साह भर जाता है। यही कारण है कि फागुन मास अन्य ऋतुओं से भिन्न है।