कविता में बादल कल्पनाशक्ति और क्रांति की भावना की ओर संकेत करता है। बादल पीड़ित लोगों की आशाओं और जन-जन के मन में उत्साह और संघर्ष का भाव भरने वाला है। कवि ने बादल को नवजीवन देने वाला भी कहा है क्योंकि वह अपने जल से मुरझाई हुई धरती को हरा-भरा करके उसमें नवजीवन का संचार कर देता है।