0 votes
91 views
in Discuss by (98.9k points)
edited
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो।

1 Answer

0 votes
by (98.9k points)
edited

अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो।

चलिए आज हम इस वाक्य का विश्लेषण करेंगे। शायद आप ने सुना हो। अपने विचार अवश्य बताए । *

*अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो,, यहां पे स्पष्ट रूप से कहा गया है , सूरज की तरह चमकना । इसका अर्थ है कि पूरे विश्व में अपना प्रभाव डालना । मतलब हर व्यक्ति को ज्ञात होना चाहिए कि सूरज यही है, सूरज की जगह आप अपने आप को महसूस करे, (on the place of sun assume your self), इससे आपको पता चलेगा की लोग अक्सर ये क्यों कहते है। जिस दिन हर कोई आपको पहचानेगा , अर्थात् आपका उसके जीवन में कोई तोंह महत्व होगा ।

 सूरज की तरह चमकना

सूरज की तरह चमकना

 आप सभी ने सूरज कि चमक की फोटो इमेज तस्वीर उपर देखी होगी।  अब समझते है , महत्वपूर्ण भूमिका इस आर्टिकल की।

 सूरज की तरह जलना।

सूरज की तरह जलना।

 सूरज की तरह जलना। सूरज कि तरह चमकना के लिए सूरज कि तरह जलना ही पड़ा । दोस्तो कितना आसान होता है, ये कहना उसकी तरह तो कोई भी बन सकता है, बस लोग इतना भूल गए मंजिल तक पहुंचने के लिए कितना चलना पड़ता है । पैरों में छाले भी होते है। अपने आप में ही रोते है। हर कदम जो मंजिल के पास जाता है, थोड़ा और उत्साह भर जाता है।  बस एक मुस्कान चेहरे पे तब आती है, जब मंजिल समीप नजर आती है। पहुंचे जब डगर पे, सिर्फ जमीन नजर आती है।  दर्द कहा ओंझल हो गया , बस सफलता नजर आती है। :- अज़िंक गुप्ता

 तो आपने मेरे काव्य रचना को पढ़ा तो क्या समझा ये भी बताए। क्युकी आपके विचार ही मेरे विचारो को प्रभावीत करते है। तो आप सूरज कि तरह जलना यानी इतनी मेहनत करना शुरू कर दीजिए । की सफलता आपके कदम चूमे। लेकिन एक और बात भी यहां पे लागू होती है, की व्यक्ति के विचार हमेशा सही ही होने चाहिए मतलब गलत विचार नहीं करने चाहिए । तो सफल होने के लिए आज से ही कोसिस सुरू करदो । 

मोटीवेट करना आसान होता है , मोटीवेट होना भी आसान होता है। 

बस मोटीवेट होने के बाद जो कार्य करना है , बड़ा  कठिन होता है। जीवन में समझना और नासमझना में फर्क नजरिये और सोच का ही होता है , आप  कैसे सोचते है , वही मायने रखता है  .
 (Success will be yours ) If you want to shine like a sun, first burn like sun. Hence start your journey to success today  धन्यवाद्   

Related questions

Doubtly is an online community for engineering students, offering:

  • Free viva questions PDFs
  • Previous year question papers (PYQs)
  • Academic doubt solutions
  • Expert-guided solutions

Get the pro version for free by logging in!

5.7k questions

5.1k answers

108 comments

557 users

...